स्वास्थ्य मंत्री ने लिया एम्स में चल रही शिकायतों का संज्ञान, बोले-कार्रवाई होगी
Gorakhpur News - गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सदर रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सदर रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार जताया। सांसद ने एम्स गोरखपुर के लिए स्थाई कार्यकारी निदेशक देने का अनुरोध किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही कार्यकारी निदेशक की तैनाती का आश्वासन दिया।
सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को एम्स गोरखपुर की अव्यवस्था की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत के आधार पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता की। दिल्ली में सांसद ने 15 मिनट स्वास्थ्य मंत्री से बात की। कहा कि एम्स पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के मरीजों के लिए एक उम्मीद की किरण है। सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना की भी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स गोरखपुर से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया गया है, जो भी माहौल खराब कर रहे हैं उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जल्द ही एम्स का दौरा करूंगा।
जल्द होगी स्थाई निदेशक की नियुक्ति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गोरखपुर एम्स में जल्द ही स्थाई निदेशक की नियुक्ति का आश्वासन भी सांसद को दिया। कहा कि एम्स की सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एम्स के संचालन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और जो अधिकारी या कर्मचारी इसकी छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जल्द गोरखपुर दौरा
सांसद की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गोरखपुर एम्स का दौरा करने का आश्वासन दिया है। एम्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने की बात कही है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि एम्स में चिकित्सा सेवाओं के स्तर में सुधार होगा और जो विवाद चल रहे हैं उस मामले में कार्रवाई भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।