गोरखपुर एम्स ने इन दो गांवों को लिया गोद, इलाज कराने वालों को यहां से मिलेगी दवा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गोद लिए दो गांव के अस्पतालों में इलाज के लिए दवाएं स्वास्थ्य विभाग देगा। यहां पर इलाज के लिए एम्स के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। बुधवार को एम्स के...
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गोद लिए दो गांव के अस्पतालों में इलाज के लिए दवाएं स्वास्थ्य विभाग देगा। यहां पर इलाज के लिए एम्स के डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
बुधवार को एम्स के डॉक्टरों ने सीएमओ से दवाओं की मांग की है। यह दवाएं एम्स प्रशासन शिवपुर में मरीजों को देगा। इसे लेकर एम्स प्रशासन ने सीएमओ से बुधवार को मुलाकात की है। सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि संबंधित पीएचसी के फार्मासिस्ट के माध्यम से दवाएं दी जाएंगी।
एम्स की ओर से शिवपुर और डुमरी खास गांव को गोद लिया गया है। गोद लेने के बाद शिवपुर में एम्स ने हाल में ही ओपीडी शुरू की है। इसके तहत शिवपुर के लोगों का एम्स रजिस्ट्रेशन भी करा रहा है। इसके एवज में केवल 20 रुपये लिए जा रहे हैं। इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर मरीजों के सेहत की जांच की जा रही है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि दिक्कत होने पर एम्स में इलाज के लिए जा सकते हैं। उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।
ओपीडी सेवाएं बेहतर रूप से चल सके इसके लिए एम्स की ओर से स्वास्थ्य विभाग से मदद मांगी गई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एम्स को दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ दवाओं की डिमांड एम्स प्रशासन की ओर से की गई है। जिसे संबंधित फार्मासिस्ट के माध्यम से दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।