Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Agreement Reached for Ramgarh Lake Ring Road Land Acquisition

जल्द तय होगा रामगढ़झील रिंग रोड की जमीन का मुआवजा

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रामगढ़झील रिंग रोड के लिए 60 हजार वर्ग मीटर जमीन कास्तकारों से खरीदने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्राप्त की है। जीडीए बोर्ड ने बैठक में इस पर सहमति जताई है। जिला स्तरीय कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 23 Aug 2024 05:28 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील रिंग रोड के लिए आवश्यक 60 हजार वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण के लिए जीडीए को डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी से समझौते के आधार पर कास्तकारों से जमीन खरीदने के लिए दर निर्धारण का इंतजार है। स्थानीय कास्तकारों संग बैठक में समझौते के आधार पर जमीन देने की मौखिक सहमति के उपरांत जीडीए बोर्ड की 126वीं बैठक में भी इसके लिए सैद्धांतिक सहमति ली जा चुकी है। तकरीबन 39 करोड़ की लागत से पैडलेगंज से स्मार्ट व्हील मोहद्दीपुर तक 2.66 किमी और वहां से सहारा एस्टेट तक 4 किमी तक 02 लेन का रिंग रोड का निर्माण होगा। झील के किनारे डेढ़ मीटर का फुटपाथ बना रेलिंग भी लगाई जाएगी। सहारा इस्टेट की ओर प्रस्तावित जेट्टी का निर्माण भी तभी होगा जब रिंग रोड का काम सिरे चढ़ेगा।

इसके लिए आपसी सहमति के आधार पर प्राधिकरण ने भू स्वामियों से तकरीबन 60,000 वर्ग मीटर जमीन खरीदेगा। कास्तकारों से प्राधिकरण संग बैठक में रिंग रोड के लिए सहमति के आधार पर सर्किल रेट से करीब दोगुना पर जमीन खरीद के लिए सैद्धांतिक सहमति मिली है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण अभियंता नरेंद्र कुमार के मुताबिक इसी शर्त पर भू-स्वामियों ने लिखित सहमति के लिए प्रपत्र भी ले लिया है। डीएम कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की एक बैठक भी हो चुकी है। कमेटी के निर्णय के उपरांत अनुमोदन के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा के पास भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलते ही रिंग रोड के लिए जमीन रजिस्ट्री कराने का काम शुरू होगा।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, आनंद वर्द्धन, रामगढ़ताल में सहारा इस्टेट की तरफ रिंग रोड निर्माण के लिए आवश्यक जमीन समझौते पर खरीदने के लिए बोर्ड से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी मुआवजा का दर निर्धारण करेगी। उसके बाद मण्डलायुक्त से अनुमोदन हासिल करने के उपरांत रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें