बाइक की टक्कर से युवक घायल
Gorakhpur News - गोरखपुर। राजघाट क्षेत्र के मिर्जापुर चौराहे पर एक बाइक सवार तीन युवकों ने उल्टी दिशा में गाड़ी चलते हुए एक युवक को ठोकर मार दी। युवक का पैर तीन जगह से
गोरखपुर। राजघाट क्षेत्र के मिर्जापुर चौराहे पर एक बाइक सवार तीन युवकों ने उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हुए एक युवक को ठोकर मार दी। युवक का पैर तीन जगह से फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित ने राजघाट पुलिस को लिखित सूचना देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्र के खूनीपुर के रहने वाले पीड़ित फैयाज अहमद पुत्र रेयाज अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे अपने काम से गीता प्रेस होते हुए मिर्जापुर की तरफ जा रहा था। चौराहे की तरफ जैसे ही मुड़ा तब तक एक मोटर साईकिल यूपी 53 एन 3694, जिसपर तीन लोग बैठे थे, विपरीत तरफ से अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पैर में 3 जगह फ्रैक्चर हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।