Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhnath Temple s Khichdi Mela was in trend on Twitter

ट्विटर पर ट्रेंड में रहा गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला

मकर संक्रान्ति देश के विविध क्षेत्रों में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है पर बुधवार को ट्विटर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाला खिचड़ी मेला छाया रहा। नाथ पंथ के गुरु शिवावतारी गोरक्षनाथ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 16 Jan 2020 02:43 AM
share Share

मकर संक्रान्ति देश के विविध क्षेत्रों में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है पर बुधवार को ट्विटर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाला खिचड़ी मेला छाया रहा। नाथ पंथ के गुरु शिवावतारी गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं की ओर से #आस्था-की-खिचड़ी हैशटैग के साथ लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। सुबह करीब आठ बजे से ही ट्विटर पर #आस्था-की-खिचड़ी ट्रेंड करता रहा। शाम तक इस हैशटैग से करीब एक लाख ट्वीट-रीट्वीट हुए।

सीएम योगी ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। योगी ने लिखा कि व्रतों और पर्वों की हमारी लम्बी वैविध्यपूर्ण परम्परा में मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) का विशिष्ट महत्त्व है। लोक आस्था के इस महापर्व की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। शिवावतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी से प्रार्थना है कि यह पर्व हमारे राष्ट्रीय व सांस्कृतिक जीवन में समृद्धता लेकर आए। 

मकर संक्रांति के इस पर्व को अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तरीकों से मनाया जाता है। पर्व आयोजन के रूप भले ही भिन्न-भिन्न हों, पर यह सभी समरूप होकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समृद्ध भारत' की संकल्पना के प्रतीक बनते हैं। तकरीबन एक लाख से ज्यादा ट्वीट और री-ट्वीट किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें