डीडीयू ने सीएम को भेंट किया गोरक्षनाथ शोध पीठ का लोगो
Gorakhpur News - डीडीयू में स्थापित होने जा रहे महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ को लोगो गुरुवार को औपचारिक रूप से जारी कर दिया गया। कुलपति प्रो. वीके सिंह के साथ पीठ के कार्याधिकारी प्रो. रविशंकर सिंह ने सीएम योगी...
डीडीयू में स्थापित होने जा रहे महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ को लोगो गुरुवार को औपचारिक रूप से जारी कर दिया गया। कुलपति प्रो. वीके सिंह के साथ पीठ के कार्याधिकारी प्रो. रविशंकर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लोगो की प्रति भेंट करने के साथ ही इसे जारी किया।
लोगो विवि ने तैयार की है। इसमें पीठिका पर योग मुद्रा में बैठे महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की तस्वीर के पास त्रिशूल स्थापित है, जो उनके शिवावतारी होने का द्योतक है। तस्वीर के चारों ओर तीन चरणों में प्रकाश पुंज का दर्शाया गया है। पहले चरण में प्रकाश पुंज अधिक लालिमा लिए हुए है। दूसरे चरण में लालिमा थोड़ी कम है। तीसरे चरण में यह लामिला उससे भी कम है। इसके जरिए यह बताने का प्रयास है कि डीडीयू में स्थापित पीठ का काम भारत के साथ ही पूरी दुनिया है।
जैसे सूर्य का प्रकाश आस पास तेज होता है और प्रसार क्षेत्र बढ़ने के साथ यह तेज कम होता जाता है, उसी प्रकार पीठ का प्रकाश पूरी दुनिया में फैले। लोगो में अंति लेयर पर गोरखनाथ जी की किताब की सूक्ति का प्रथमांश है। इसमें हठ विद्यां हि मत्स्येन्द्रनाथगोरक्षाद्या विजानते दर्ज है। यह हठ योगी गुरु गोरक्षनाथ व गुरु मत्स्येन्द्र नाथ जी की गुरु शिष्य परंपरा का द्योतक है। इस सूक्ति के दोनों ओर दो बिंदु बने हैं। एक बिंदु पिंड व दूसरा ब्रह्मांड का द्योतक है। यानि पिंड से ब्रह्मांड तक का अध्ययन पीठ का उद्देश्य होगा।
पीठ के कार्याधिकारी प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित हो रही शोध पीठ उत्तरप्रदेश सरकार का एक स्वतंत्र शोधसंस्थान है। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल ने इस शोधपीठ में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर के कुल 28 पद सृजित किए हैं। जल्द ही शोध पीठ अपनी गतिविधियां शुरू कर देगी। इसी सत्र में नियुक्तियां पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगो जारी होने के बाद तय हुआ कि शोध पीठ की पत्रावलियों पर एक ओर शोध पीठ का लोगो रहेगा तो दूसरी विवि का भी लोगो साथ रहेगा। सीएम को लोगो भेंट करने के दौरान विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. विनोद सिंह, प्रो. मानवेन्द्र सिंह, प्रो. विनय सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह, डॉ. बीएन सिंह व निर्भय नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने रोवर्स रेंजर्स की दिग्दर्शिका का किया लोकार्पण
डीडीयू में रोवर्स रेंजर्स की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रोवर्स रेंजर्स अनुभाग द्वारा प्रकाशित 'दिग्दर्शिका' का विमोचन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसमें रोवर्स रेंजर्स का लक्ष्य, नियमावली, प्रतिज्ञा व सिद्धांत आदि का विस्तृत वर्णन है। गोरक्षनाथ मंदिर में हुए लोकार्पण समारोह में सीएम के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रवि शंकर सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सिंह, निदेशक रूसा प्रो. राजवंत राव, प्रो. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जंगल धूसड़ के प्राचार्य डॉ प्रदीप राव, रोवर्स रेंजर्स संयोजक प्रो. विनय कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।