Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGood Governance Day Celebrated at Gorakhpur University on Atal Bihari Vajpayee s Birthday

सुशासन दिवस पर वृत्त चित्र का हुआ प्रसारण

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनकी जीवन यात्रा पर डाक्यूमेंट्री दिखाई गई और विद्यार्थियों ने उनकी कविताओं का पाठ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 Dec 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में सोमवार को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया।

वित्तचित्र में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कवि हृदय, राजनेता, दृढ़ प्रतिज्ञ, भविष्य द्रष्टा आदि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनकी कविताओं का भी विद्यार्थियों ने वाचन किया। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करना चाहिए। अटल बिहारी के लंबे राजनीतिक और सामाजिक जीवन ने देश के समाज को दिशा प्रदान करने और लोगों को प्रेरित करने में बड़ी भूमिका निभाई।

डॉ अखिल मिश्र ने संचालन करते हुए उनकी कविताओं का वाचन भी किया। डॉ आमोद राय ने अटल बिहारी द्वारा रचित कविता ‘अखण्ड भारत की सोच प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रो. विनीता पाठक, प्रो. धनंजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ सर्वेश कुमार, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ अंशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें