कॅरियर बनाने के लिए विदेश उड़ान भरने को तैयार बेटियां
Gorakhpur News - नर्सिंग अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल से 15 से 36 लाख तक पैकेज का मौका एनएसडीसी

गोरखपुर, निज संवाददाता। इजरायल, जर्मनी और जापान जैसे देशों में केयर गिवर पद पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। कुल 5300 पदों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इन्हें 15 से 36 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिलेगा। यूपी के अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन विभाग इसमें अहम किरदार निभा रहा है।
जर्मनी, जापान व इजरायल के लिए एनएसडीसी द्वारा केयर गिवर और नर्सिंग अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस बाबत बेहतर कॅरियर की तलाश कर रही बेटियां विदेश तक उड़ान भरने को तैयार हैं। जनपद से अभी तक कुल 95 आवेदन भरे जा चुके हैं, जिनमें इजरायल के लिए 85, जर्मनी के लिए पांच व जापान के लिए एक आवेदन हुआ है। इजरायल के लिए मांगे गए आवेदन में 90 प्रतिशत चयन महिला वर्ग से होना तय है। इसके मद्देनजर सेवायोजन कार्यालय पर आवेदकों आना-जाना लगा हुआ है।
इजरायल में बड़े पैकेज पर रोजगार के अवसर मिलने पर पिछले दिनों देश भर में कामगारों की कतार लग गई थी। दिसंबर माह में गोरखपुर जनपद से कुल 79 कामगारों को 17 लाख के पैकेज पर रोजगार मिला। मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ज्यादा संख्या में आवेदन आएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 250 पद पर नर्सिंग ग्रेजुएट या जीएनएम के अभ्यर्थी (न्यूनतम एक वर्ष अनुभव)आवेदन कर सकते हैं। उनका मासिक वेतन तीन लाख रुपये तक है। जापान में केयर गिवर पद पर सवा लाख रुपये वेतन के साथ पचास रिक्तियां हैं। वहीं, इजराइल के लिए 5 हजार रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें जीडीए, एएनएम, बीएससी नर्सिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनका मासिक वेतन 1.35 लाख रुपये होगा।
रोजगार पाने वालों की बढ़ रही संख्या
सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा सत्र 2024-25 में जिले में 22 रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिनमें 4772 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इनमें 12,507 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सत्र 2023-24 में 43 रोजगार मेले आयोजित कर 8510 को रोजगार दिया गया। इनमें 26,099 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। सत्र 2022-23 में 35 रोजगार मेला आयोजित कर 5093 को रोजगार दिया गया। सत्र 2022-23 में कुल 11063 ने आवेदन किया था।
लाइव रजिस्टर पर 86 हजार पंजीकरण
सहायक विजय शर्मा ने बताया कि सेवायोजन विभाग के लाइव रजिस्टर पर गोरखपुर में 85,995 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है। जनवरी से दिसम्बर 2024 तक कुल अभ्यर्थी 6530 पंजीकृत हुए हैं। इनमें 5337 पुरुष व 1193 महिलाएं शामिल हैं। सत्र 2023-24 में 13,487 नए पंजीयन हुए। एलआर पर पंजीकरण 82,503 था। सत्र 2022-23 में 7019 नए पंजीयन के साथ एलआर पर पंजीकरण 81,382 था। सत्र 2021-22 में 9054 पंजीयन हुए थे। एलआर पर कुल पंजीकरण 79,173 था।
इजरायल में कामगारों के लिए आई वैकेंसी में गोरखपुर के कुल 79 अभ्यर्थियों को 17 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दी गई थी। अब इजरायल, जर्मनी व जापान में केयर गिवर क्षेत्र में 5300 पदों पर रोजगार के अवसर हैं। जिले में भी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
-रास बिहारी चतुर्वेदी, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।