Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGold and Silver Prices Surge Impacting Wedding Jewelry Purchases in Gorakhpur

पहली बार सोना 89 हजार के पार, विवाह वाले परिवार मुश्किल में

Gorakhpur News - मंगलवार को दिन में सोना 89,100 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शाम तक कीमतें

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 12 Feb 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
पहली बार सोना 89 हजार के पार, विवाह वाले परिवार मुश्किल में

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वैवाहिक सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिन्हें शौक के लिए ज्वैलरी खरीदना है, उन्होंने बाजार से दूरी बना ली है। पर, शादी वाले घरों में सोने-चांदी की महंगाई के चलते हल्के वजन के आभूषणों की खरीद से संतोष करना पड़ रहा है।

मंगलवार को सोना अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दिन में करीब एक बजे सोना 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। हालांकि शाम होते-होते उच्चतम स्तर से सोने की कीमतों में 1000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार के चलते हिन्दी बाजार में ज्यादेतर आभूषणों की दुकानें बंद रहीं। वहीं गोलघर, आर्यबाजार, असुरन, कूड़ाघाट, आजाद चौक के साथ मेडिकल रोड पर आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी कम दिखी।

बिछिया निवासी विश्वमोहन श्रीवास्तव के परिवार में बेटे की 12 फरवरी को शादी है। वह बताते हैं कि पिछले सप्ताह भर से सोने और चांदी की कीमतों के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कीमतें लगातार बढ़ने से बजट बिगड़ रहा है। बशारतपुर निवासी राजेन्द्र सिंह की बिटिया की शादी 18 फरवरी को है। वह बताते हैं कि 4 लाख रुपये का बजट था। जितनी ज्वैलरी मिली, खरीद लिया है।

अभी और बढ़ेंगी कीमतें

परम्परा ज्वैलर्स के एमडी संजय अग्रवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में जिन घरों में शादियां हैं, वह जल्द से जल्द खरीद कर लेना चाहते हैं। बाजार के जानकार बता रहे हैं कि कीमतें अभी और बढ़ेगी, ऐसे में जल्द से जल्द खरीदारी में ही समझदारी है। सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा का कहना है कि दुनिया के बड़े बैंक सोना खरीद रहे हैं। जिससे कीमतों में तेजी आ रही है। कीमतें बढ़ने का असर बाजार पर दिख रहा है। जिससे ग्राहकों की खरीद प्रभावित हो रही है। जिन्हें वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए ज्वैलरी की खरीद करनी है, वह अपने बजट में हल्के वजन के आभूषणों की खरीद कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें