Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGidea will build a flattened factory on its own soon to be the foundation stone

गीडा खुद बनाएगा फ्लैटेड फैक्ट्री, जल्द होगा शिलान्यास

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रेडीमेड गारमेंट को लेकर संजीदा हैं लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 26 March 2021 03:36 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रेडीमेड गारमेंट को लेकर संजीदा हैं लेकिन जिम्मेदार फ्लैटेड फैक्ट्री को लेकर रोज नये निर्णय ले रहे हैं। अब नए निर्णय के क्रम में गीडा ही 4 एकड़ एरिया में फ्लैटेड फैक्ट्री बनाकर उद्यमियों को आवंटित करेगा। फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया में भी प्रस्तावित है।

कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। दरअसल प्रदेश सरकार ने रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। यह फ्लैटेड फैक्ट्री गोरखपुर में गीडा और गोरखनाथ इं‌डस्ट्रियल एरिया में बनाया जाएगा। प्रावधान के तहत फ्लैटेड फैक्ट्री पांच मंजिला बहुमंजिली बिल्डिंग होगी। इस बिल्डिंग में उद्यमियों को फ्लैट या हॉल आवंटित किया जाएगा। पहले प्रदेश सरकार ने फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश लघु उद्योग कारपोरेशन (यूपीएसईसी) को दी गई थी। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि अब गीडा खुद ही गीडा क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री बनाएगा। कोशिश है कि दो महीने में इसका शिलान्यास हो जाए।

इसलिए निर्णय में हुआ बदलाव

यूपीएसईसी ने फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने के लिए गीडा से तीन से चार एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के ‌लिए पत्र भी लिखा था। जमीन की कीमत यूपीएसईसी को उपलब्ध करानी थी लेकिन यूपीएसईसी की ओर से जमीन की एकमुश्त कीमत गीडा प्रशासन को नहीं दी जा रही थी। यूपीएसईसी की ओर से फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण के बाद फ्लैट और हॉल को आवंटन के बाद जमीन की कीमत अदा करने की बात कही जा रही थी। इसके बाद गीडा प्रशासन ने स्वयं ही इस फ्लैटेड फैक्ट्री को बनाने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें