Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGIDA CEO Anuj Malik Plans Exhibition Center to Boost Local Industry

प्रदर्शनी स्थल का प्रस्ताव बोर्ड में रखेगा गीडा

गोरखपुर में गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने प्रदर्शनी स्थल और डिस्प्ले सेंटर बनाने के लिए एक सप्ताह में जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मिलकर गीडा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 3 Oct 2024 02:36 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रगति मैदान की तर्ज पर गीडा में भी डिस्प्ले सेंटर और प्रदर्शनी स्थल बनाने के लिए गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने मातहतों को एक सप्ताह में तीन से पांच एकड़ जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि प्रदर्शनी स्थल के प्रस्ताव को गीडा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। संस्तुति मिलने के बाद इसे विकसित करने का काम शुरू होगा।

चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह व पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गीडा में भी प्रगति मैदान की तर्ज पर प्रदर्शनी स्थल की मांग की थी, जिसके बाद गीडा की सीईओ ने उद्यमियों से चर्चा की थी। उद्यमियों की मांग है कि गीडा के बगल में खाली जमीन को प्रदर्शनी स्थल के रूप में विकसित किया जाए। जहां गीडा के उत्पादों का डिस्प्ले तो हो ही, समय-समय पर ट्रेड शो और प्रदर्शनी का भी आयोजन हो सके।

चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह का कहना है कि गीडा में अब 1000 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां संचालित हैं। कई उत्पाद देश ही नहीं विदेशों को भी निर्यात हो रहे हैं। ऐसे में गीडा की ब्रांडिंग के लिए प्रदर्शनी स्थल जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें