सप्ताह भर में प्रदर्शनी स्थल के लिए जमीन चिन्हित करेगा गीडा
गोरखपुर के गीडा में प्रदर्शनी स्थल बनाने की योजना है। सीईओ अनुज मलिक ने मातहतों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। 3 से 5 एकड़ भूमि की पहचान की जाएगी। उद्यमियों की मांग है कि गीडा के बगल में...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रगति मैदान की तर्ज पर गीडा में भी डिस्प्ले सेंटर और प्रदर्शनी स्थल बनाने को गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने मातहतों को सप्ताह भर में जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। प्रदर्शनी स्थल के लिए 3 से 5 एकड़ जमीन चिन्हित की जानी है। गीडा बोर्ड में संस्तुति के बाद इसे विकसित करने का काम शुरू होगा। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल और अध्यक्ष आरएन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गीडा में भी प्रगति मैदान की तर्ज पर प्रदर्शनी स्थल की मांग की थी। जिसके बाद गीडा सीईओ ने उद्यमियों से चर्चा की थी। उद्यमियों की मांग है कि गीडा के बगल में खाली जमीन को प्रदर्शनी स्थल के रूप में विकसित किया जाए। जहां गीडा के उत्पादों का डिस्प्ले तो हो ही, समय-समय पर ट्रेड शो और प्रदर्शनी का भी आयोजन हो सके। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह का कहना है कि गीडा में अब 1000 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां संचालित हैं। कई उत्पाद देश ही नहीं विदेशों को भी निर्यात हो रहे हैं। ऐसे में गीडा की ब्रांडिंग के लिए प्रदर्शनी स्थल जरूरी है।
गीडा सीईओ अनुज मलिक का कहना है कि अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। प्रदर्शनी स्थल के प्रस्ताव को गीडा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।