Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGender Equality and Education Highlighted at Gorakhpur University Lecture

हर क्षेत्र में परचम फहरा रही हैं महिलाएं

Gorakhpur News - महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में मिशन शक्ति फेज-पांच के तहत लैंगिक समानता और शिक्षा विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. शाश्वती प्रेमकुमारी ने बताया कि शिक्षा के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 31 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में मिशन शक्ति फेज-पांच के तहत सोमवार को लैंगिक समानता और शिक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कृषि संकाय की सहायक आचार्य डॉ. शाश्वती प्रेमकुमारी ने कहा कि शिक्षा व जागरूकता के माध्यम से महिलाएं आज सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते हुए जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहीं है।

डॉ. शाश्वती ने कहा कि वैदिक काल में स्त्री व पुरुष को समाज में एक समान अधिकार प्राप्त था। पुरुषों के समान महिलाएं भी शस्त्र व शास्त्र विधा में निपुण थी। कालांतर में स्थिति में परिवर्तन हुआ व समाज पुरुष प्रधान हो गया लेकिन अब पुनः समाज में महिलाओं की प्रतिष्ठा स्थापित हो रही है। आज महिलाएं समाजिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से सशक्त हैं। प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समान कार्य कर रहीं हैं। डॉ. शाश्वती ने कहा कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है। जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना। व्याख्यान के दौरान कृषि संकाय के सभी विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें