गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने एक दिन में 21 मानचित्र किए मंजूर, 1.28 करोड़ की कमाई हुई
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में शनिवार को महीने के द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद काम हुआ और एक दिन में 21 मानचित्र पास किए गए। इससे प्राधिकरण को करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये की आय हुई...
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में शनिवार को महीने के द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद काम हुआ और एक दिन में 21 मानचित्र पास किए गए। इससे प्राधिकरण को करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये की आय हुई है।
जीडीए में नए उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद प्रेम रंजन सिंह ने यहां की कार्यशैली में जबरदस्त बदलाव किया है। लगातार दो सप्ताह से विशेष शिविर लगाकर मानचित्र एवं म्यूटेशन के मामलों को निस्तरित किया जा रहा है। शनिवार को जीडीए उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, इसके बावजूद प्राधिकरण में बड़ी संख्या में मानचित्र पास हुए। दो आवेदनों को निरस्त भी किया गया। मानचित्र एवं म्यूटेशन के मामले निपटाकर करीब एक पखवारे में जीडीए 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुका है।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सामान्य दिन में इतनी बड़ी संख्या में मानचित्र पास होना सुखद है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह मिली इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में किसी का भी मामला लंबित है तो वह उनसे किसी भी कार्यालय दिवस में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।