Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGangsters Arrested in Gorakhpur for Fraud and Robbery Operations

योगी कारपोरेशन नाम की फर्जी संस्था बनाकर ठगी करने वालों पर गैंगस्टर

Gorakhpur News - सा देकर जालसाजी करते थे। अब पुलिस ने इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अवैध कमाई की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, फर्जी संस्था का सीई

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
योगी कारपोरेशन नाम की फर्जी संस्था बनाकर ठगी करने वालों पर गैंगस्टर

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। योगी कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी संस्था बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के कथित सीईओ और निदेशक पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। दोनों को करीब एक वर्ष पहले गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। ये संस्था का सदस्य, पदाधिकारी बनाने तथा सरकारी विभागों में काम करवाने का झांसा देकर जालसाजी करते थे। अब पुलिस इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अवैध कमाई का ब्योरा जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक, फर्जी संस्था का सीईओ केदारनाथ महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र सतगुरु मुजुरी बाजार, जबकि निदेशक हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ मधुबन वाबूधाम जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। जांच में सामने आया था कि ये पहचान पत्रों की कूटरचना कर लोगों से जालसाजी करते थे। योगी कारपोरेशन ऑफ इण्डिया नामक संस्था बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भ्रमित करते हुए संस्था की सदस्यता व पदाधिकारी का कार्ड बनाने के नाम पर वसूली करते थे। यह गिरोह 1100 रुपये में संस्था का सदस्य बनाता और आईकार्ड जारी करता था। केदारनाथ और हर्ष चौहान ने कई लोगों से ठगी की है। पुलिस ने केदारनाथ को गिरोह का सरगना बनाया है।

....

पुलिस बनकर लूट करने वाला गैंगस्टर आरोपित डायना गिरफ्तार

गोरखपुर। कुसम्ही जंगल के विनोद वन के पास पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना एम्स इलाके के जंगल रामगढ़ निवासी दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, जंगल में आने वाले प्रेमी युगल से आरोपित लूटपाट की घटना करते हैं। पिछले वर्ष कुशीनगर के एक प्रेमी युगल से वारदात के बाद आरोपित जेल भेजे गए थे। इसके बाद पता चला कि इसी तरह कई लोगों से पहले भी वारदात कर चुके हैं। इसे देखते हुए एम्स पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई थी। गिरोह के एक सदस्य अभिषेक को पहले जेल भेजा गया था, अब सरगना डायना को भी पुलिस ने जेल भिजवा दिया।

पुलिस ने फर्जी संस्था बनाकर जालसाजी करने के आरोपितों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है। इनके अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। वहीं, एम्स पुलिस ने पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।

अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें