झीनकू दूबे हत्याकांड के आरोपितों पर गैंगस्टर का केस
Gorakhpur News - गोरखपुर के गोला इलाके के धौरहरा गांव निवासी झीनकू दूबे की हत्या में शामिल चार आरोपितों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने झीनकू को स्कार्पियो से कुचलने के बाद लाठी-डंडों से पीटकर मार...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला इलाके के धौरहरा गांव निवासी झीनकू दूबे की हत्या में शामिल चार आरोपितों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों ने कार से कुचलने के बाद मारपीट कर झीनकू की हत्या की थी। अब पुलिस आरोपितों के संपत्तियों का ब्योरा भी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर 2024 को सुबह धौरहरा गांव के 62 वर्षीय झीनकू दूबे गोला-कौड़ीराम मार्ग के देवकली गांव के पास बाइक पर अपनी बहू को लेकर गोरखपुर जा रहे थे। आरोप है कि उसी समय उनकी बाइक को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। स्कार्पियो सवार लोगों ने लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी।
अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनकी बहू गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने उस गांव के ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे, उनके भाई तारकेश्वर दुबे व परमेश्वर दुबे, लक्ष्मीकांत उर्फ सोनू दूबे और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में एक अज्ञात अहिरौली प्रथम निवासी रविंद्र यादव उर्फ पवन यादव उर्फ अनुराग सिंह यदुवंशी सहित तीन ज्ञात आरोपित जेल भेज दिए गए। पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर तारकेश्वर दुबे पर गोला व रामगढ़ताल थाने में नौ मुकदमें, उनके भाई ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे व परमेश्वर दुबे पर गोला व रामगढ़ताल थाना मिलाकर छह से अधिक केस गंभीर धाराओं में दर्ज है। इसके अलावा अहिरौली प्रथम निवासी रवींद्र यादव उर्फ पवन यादव उर्फ अनुराग सिंह यदुवंशी के खिलाफ भी गोला थाने में छह केस दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।