Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGang Leader Pintu Jaiswal and Six Associates Face Gangster Act in Chaurichakra

चौरीचौरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पिंटू सहित सात पर की गैंगेस्टर की कार्रवाई

Gorakhpur News - चौरीचौरा पुलिस ने गैंग लीडर पिंटू जायसवाल और उसके छह साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह गिरोह धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन का बैनामा कराने में संलिप्त है। इसके खिलाफ कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

-गैंग लीडर पिंटू जायसवाल सहित उसके साथियों सहित कुल सात पर की गैंगस्टर की कार्रवाई चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा पुलिस ने 7 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ईश्वर चन्द जायसवाल उर्फ पिंटू जायसवाल का एक संगठित गिरोह है। जिसमें यह गैंग लीडर है। इसके साथी शेषनाथ, प्रिंस जायसवाल, राजू सिंह, सुनील जायसवाल, हरभजन सिंह, पवन जायसवाल है। यह जिला व प्रदेश स्तर पर सक्रिय है। इन लोगों के द्वारा धोखाधड़ी से फर्जी वह कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने का कार्य करते हुए अपने तथा गैंग के सदस्यों की आर्थिक भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य सामूहिक व संगठित रूप से अपराध करते हुए भारतीय दंड विधान के अध्याय 17 में वर्णित अपराधों के करने के अव्यक्त अपराधी हैं। यह गैंग धोखाधड़ी से फर्जी वह कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने की घटना जैसे जघन्य अपराध कार्य करते हैं। उनके विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 008/24 धारा 419, 420, 467, 468,471 व 19/24 मु0अ 419, 420, 467, 468, 471 दर्ज है। इन केस का विवेचना में चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इन अपराधों की वजह से जनता की अपूरणीय क्षति हो रही है। इनके वजह से जनता में भय के आतंक का माहौल है। इस गिरोह की सक्रियता लगातार बनी हुई है। इन पर 2 (b) (i), उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, 2(b)(xi), 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

..............

गैंग लीडर व हिस्ट्रीशीटर ईश्वर चंद जायसवाल उर्फ पिंटू ने गुरुवार को किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिस के शिकंजा कसने के बाद फरार चल रहे चौरीचौरा का भूमाफिया व हिस्ट्रीशीटर ईश्वरचंद जायसवाल उर्फ पिंटू पुलिस से बचने के लिए गुरुवार को किसी अन्य मुकदमे में गवाहों से अपनी गवाही को वापस कराकर कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें