Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGang Leader Aman Sonkar Threatens Family After Arrest in Chauri Chaura Case

जेल में बंद आरोपी के गुर्गों पर असलहा प्रदर्शन व धमकी का आरोप

Gorakhpur News - -बोलेरो फूंकने व हत्या के प्रयास की घटना में जेल भेजे जा चुके है दो आरोपी-बोलेरो फूंकने व हत्या के प्रयास की घटना में जेल भेजे जा चुके है दो आरोपी चौर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 Dec 2024 02:29 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के लालजी निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 दिसम्बर को उनकी बोलेरो को फूंकने और उनकी मां की हत्या के प्रयास के मामले में अमन सोनकर और उसके दो साथियों पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने अमन सोनकर व उसके एक साथी को जेल भेज दिया। जेल से अमन सोनकर के कहने पर उसके गुर्गे हथियारों का खुला प्रदर्शन कर रहे है व जानमाल की धमकी दे रहे हैं, जिससे उनके परिवार के लोग डरे सहमे हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनबढ़ युवकों का गैंग लीडर है अमन सोनकर

चौरीचौरा क्षेत्र खैराबाद के डूडी गांव में 15 दिसम्बर की रात में लालजी निषाद की बोलेरो को फूंकने की घटना में अमन सोनकर व उसके दो अन्य साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास के तमाम मनबढ़ युवकों की एक गैंग है। गैंग के सदस्य रास्ते में जा रहे लोगों को छेड़ना, तलाशी लेना और अन्य छोटे-छोटे आपराधिक गतिविधि में लिप्त रहते हैं। मनबढ़ युवकों के गैंग के प्रभाव में आम लोग उसकी शिकायत भी नहीं करते हैं। लालजी के मुताबिक अमन सोनकर जेल में है, लेकिन उसके गुर्गे असलहा का प्रदर्शन करके धमका रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें