जीडी गोयनका में सोनू शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों को दिया मोटिवेशन
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को खुद पर विश्वास और कमिटमेंट के महत्व पर प्रेरि

गोरखपुर, निज संवाददाता। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने रविवार को उत्कृष्टता के दस वर्ष पूरे होने पर 'बिलीव इन योरसेल्फ' कार्यक्रम आयोजित किया। देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को खुद पर विश्वास और कमिटमेंट के महत्व पर प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध संग्राहलय के उपनिदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर, राजू कुमार जायसवाल, हरेंद्र जायसवाल और प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना रंजन ने दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने विद्यालय के सामाजिक व शैक्षणिक संकल्प को और सशक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।