प्रयागराज के नेत्रकुम्भ में सक्षम का मददगार बनेगा डीडीयू
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता य याय ाय ा या या य ाय ा या या य ाय ाय ा य ाय ाय ाय या या या
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज के महाकुम्भ में सक्षम संस्था की ओर से ‘नेत्रकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) मददगार बनेगा। इस संबंध में शनिवार को सक्षम गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही और प्रांत सचिव रमाकांत विश्वविद्यालय पहुंचे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात के दौरान बताया कि 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले ‘नेत्रकुम्भ में आंखों से संबंधित बीमारियों का परीक्षण और इलाज के साथ साथ निशुल्क चश्मे का वितरण भी होगा। ‘नेत्रकुम्भ में देखे हुए मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन करेंगे। महाकुंभ में भीड़ भी ज्यादा होगी। इसलिए मरीज को शांतिपूर्ण चेकअप कराने, दवा तथा चश्मा वितरण करने के लिए स्वयंसेवकों की दरकार होगी। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से निवेदन किया गया है कि ‘नेत्रकुम्भ में एनसीसी के कैडेट पर उपलब्ध करवा दें। कुलपति ने इस तरह के सामाजिक कार्य में यथासंभव मदद और सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।