नेत्र जांच शिविर में 78 ने कराया पंजीकरण
Gorakhpur News - गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल द्वारा पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 78 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनका इलाज और मोतियाबिंद ऑपरेशन गुरु गोरक्षनाथ...
पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद। गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय की ओर से पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर नेत्र चिकित्सा शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के तहत रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 78 मरीजों ने पंजीकरण कराया। पंजीकृत मरीजों का इलाज तथा ऑपरेशन गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, पूर्व हियुवा वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह, प्रेमपाल गुप्ता, उदयभान सिंह, एपी त्रिपाठी, हिमांशु दीक्षित, विनोद सिंह, मयंक त्रिपाठी,झिनकान जायसवाल, रवि प्रताप सिंह,राम प्रताप सिंह,संत साहनी, धर्मराज गौंड,शिव सागर शर्मा,संत साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।