Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraudulent Passport Creation Khora Bar Man Arrested for Identity Theft

खोराबार के युवक ने बनवा लिया था दो पासपोर्ट, केस दर्ज

Gorakhpur News - डांगीपार चौकी इंचार्ज ने खोराबार के युवक के खिलाफ कराया केसडांगीपार चौकी इंचार्ज ने खोराबार के युवक के खिलाफ कराया केस खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोरा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
खोराबार के युवक ने बनवा लिया था दो पासपोर्ट, केस दर्ज

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के एक व्यक्ति ने जालसाजी कर दो पासपोर्ट बनवा लिया है। खोराबार थाना अंतर्गत डांगीपार चौकी इंचार्ज सूर्यकांत पंडित की तहरीर पर पुलिस शुक्रवार की देर रात आरोपित अविनाश मौर्या निवासी छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोराबार के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।

दरोगा ने अपनी तहरीर में बताया कि 31 जनवरी 2024 को पासपोर्टधारक निर्भय मौर्या/अविनाश मौर्या पुत्र राकेश मौर्या निवासी लालपुर टीकर थाना खोराबार द्वारा नाम पता एवं जन्मतिथि बदलकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट रखने के संबंध में आरोप की जांच की गई। जांच में पाया गया कि अविनाश मौर्य ही निर्भय मौर्या के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया है। अविनाश मौर्या पुत्र राकेश मौर्या निवासी छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोराबार द्वारा नाम एवं जन्मतिथि बदलकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए गलत तरीके से दो पासपोर्ट बनवा लिया है।

खोराबार पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यकांत पंडित की तहरीर पर अविनाश मौर्या पुत्र राकेश कुमार मौर्या निवासी ग्राम छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोराबार के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें