एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में 17 हजार निकाला, केस
Gorakhpur News - पादरी बाजार,हिंदुस्तान संवाद।पादरी बाजार,हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के अल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित एक एटीएम से जालसाज ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर
पादरी बाजार, हिन्ददुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित एक एटीएम से जालसाज ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में 17 हजार रुपये निकाल लिए। महिला के प्रार्थना पत्र पर शाहपुर पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर रही है।
गगहा इलाके सोनबरसा कुसमरा बुजुर्ग निवासी प्रमोद मौर्या शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। प्रमोद की पत्नी माधुरी देवी मंगलवार को शाम 6:45 पर एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास एक एटीएम पर रुपये निकालने के लिए गई थी। आरोप है कि महिला रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड डालकर पिन डाल रही थी कि पीछे से एक व्यक्ति आ गया और उसने पिन डालते हुए देख लिया। किसी कारणवश पैसा नहीं निकला तो उस व्यक्ति ने कहा कि एटीएम से रुपये निकालने का तरीका बदल गया है। लाइए मैं निकाल दूं।
यह कहते हुए उसने एटीएम कार्ड ले लिया। विरोध करने पर उसने चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। महिला घर पहुंची तो देखा की उनके मोबाइल पर 10 हजार और 7 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया है। इसके बाद महिला शाहपुर थाने पहुंच कर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।