Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFraud of 2 70 Crore Involving WhatsApp Impersonation in Gorakhpur

2.70 करोड़ ठगी: तीन राज्यों के बैंक खातों में जालसाजों ने भेजी रकम

- लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति के नंबर से आया था जीएम के पास वाट्सएप पर मैसेज- लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति के नंबर से आया था जीएम के पास वाट्सएप पर मैसेज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 16 Nov 2024 01:02 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुल्सयान के नाम पर उनके कंपनी के जीएम से 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी करने के बाद जालसाजों ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान के 10 से अधिक बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। खातों में रुपये जाने के बाद सबसे पहले कोलकाता में एक एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए। पुलिस की जांच में यह अहम जानकारी सामने आई है।

शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुलस्यान की डीपी लगाकर जीएम के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज को लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति के नंबर से किया गया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान भी कर ली है। पुलिस की एक टीम लखीमपुर खीरी के लिए भी रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिल सकती है।

दो दिन में पैसा ट्रांसफर कराया पर नहीं समझ पाए जीएम : पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने दो दिन में पूरी रकम ट्रांसफर कराई है। 13 नवंबर को जीएम के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज कर यश बैंक के एक खाते में 90 लाख रुपये मंगाए गए। इसके बाद दूसरे दिन 14 नवंबर को भी मैसेज आया। इसके बाद जीएम रमेश ने आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 1.80 करोड़ रुपये भेजे थे। इस तरह दो दिन तक उनके साथ जालसाजी होती रही और वो जान भी नहीं पाए। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

कोलकाता के एक एटीएम से सबसे पहले निकाले 50 हजार

दो बैंकों में रकम भेजने के बाद जालसाज ने तीन राज्यों के 10 से अधिक बैंक खातों में 2.70 करोड़ रुपये भेजे हैं। सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खातों में भेजे गए हैं। इसमे कई नामी बैंकों के नाम भी शामिल हैं। सबसे पहले कोलकाता के एक एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। तीनों राज्यों के बैकों को पुलिस ने नोटिस भेजकर खाताधारकों का विवरण मांगा है।

यह हुई थी घटना

शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने गुरुवार को साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह दोपहर के समय कंपनी का काम निपटा रहे थे। अचानक मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर जिसपर मालिक अमर तुलस्यान की डीपी लगी थी। उससे मैसेज आया कि मैं नया नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं। बैंक खाता नंबर भेज रहा हूं, इस पर तत्काल पैसे भेजो। इसके बाद एक दिन 90 लाख और दूसरी दिन 1.80 करोड़ रुपये आरटीजीएस से भेजा गया। बाद में मालिक से बात होने पर पता चला कि उन्होंने मैसेज ही नहीं किया था। तब पता चला कि मेरे साथ जालसाजी हुई है। इस मामले में पुलिस ने 45 लाख रुपये एक बैंक में होल्ड करा दिया है।

पुलिस टीम जांच कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। टीमें लगी हैं, बहुत जल्द आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।

- सुधीर जायसवाल, एसपी क्राइम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें