जमीन बैनामा में धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद।चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार निवासी पीयूष खेतान ने पुलिस को तहरीर भूमि बैनामा के लिए
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार निवासी पीयूष खेतान ने पुलिस को तहरीर देकर भूमि बैनामा के लिए पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि वह एक व्यापारी हैं। इसी थानाक्षेत्र के मदन मोहन मल्ल और सुनील अपनी जमीन बेचने के नाम पर उनके साथ जालसाजी की है।
आरोप है कि जमीन की कीमत सात लाख रुपये तय कर पांच लाख अपने बैंक खाते में और बीस हजार रुपये नगद ले लिया। 1.80 लाख बाद में देकर रजिस्ट्री कराने की बात कही। आराजी संख्या 187 में रकबा 566 एयर का आठवां हिस्सा का रजिस्ट्री ऑफिस में साजिशन अभिलेख में गलत खाता संख्या अंकित कराया और अगले दिन एक लाख की और मांग करते हुए दुकान पर पहुंचे। उसके बाद वह इंतजाम करके एक लाख खाते में ट्रांसफर कर दिया। शर्तों के अनुसार 80 हज़ार रुपये की व्यवस्था होने के बाद उनको रजिस्ट्री करने के लिए कहा। वे लोग आनाकानी करने लगे। जब संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों घर से फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 420, 406, 504, 506 में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।