Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraud Case Two Youths Cheated of 13 Lakhs for Assam Rifles Job

सेना में नौकरी के नाम पर दो युवकों से जालसाज ने 13 लाख हड़पे

Gorakhpur News - एम्स पुलिस ने चौरीचौरा के अनिल यादव पर दर्ज किया जालसाजी का केसएम्स पुलिस ने चौरीचौरा के अनिल यादव पर दर्ज किया जालसाजी का केस एम्स जगदीशपुर के महिपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 20 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
सेना में नौकरी के नाम पर दो युवकों से जालसाज ने 13 लाख हड़पे

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 13 लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। एम्स पुलिस ने इस मामले में चौरीचौरा के अनिल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जालसाजी के शिकार होने वाले युवकों में एम्स के जगदीशपुर निवासी महिपाल और पिपराइच के बेला निवासी रहमत अली शामिल हैं।

महिपाल ने एम्स थाने में दिए तहरीर में बताया कि असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम अनिल यादव उर्फ पप्पू पुत्र प्रभुनाथ यादव ग्राम टेलनापार पोस्ट सरदारनगर थाना चौरीचौरा ने जालसाजी की। महिपाल ने बताया कि अनिल यादव ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर व फर्जी भर्ती प्रपत्र दिखाकर चार अप्रैल 2022 से 23 अगस्त 2023 के बीच तीन लाख नकद व तीन लाख ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के माध्यम से प्राप्त किया है। इसका प्रमाण मेरे पास उपलब्ध है।

मेरे मित्र रहमत अली पुत्र भरदुल्ला अली, ग्राम व पोस्ट बेला थाना पिपराइच से भी अनिल यादव उर्फ पप्पू ने फर्जी भर्ती प्रपत्र दिखाकर 7,74,400 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्राप्त किया है।

नौकरी न मिलने पर जब पैसा मांगना शुरू किया गया तो दो वर्षों तक झूठा आश्वासन देता रहा है कि मैं तुम्हारी नौकरी पक्की करा दूंगा। अगले माह तुम लोगो को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। लेकिन अब वह कह रहा है कि तुम्हारा कोई पैसा नहीं जानता हूं, तुम लोग भी अपना पैसा भूल जाओ। पुलिस ने अनिल यादव उर्फ पप्पू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें