लखनऊ के इकरा अस्पताल संचालक समेत दो पर जालसाजी का केस
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से जालसाजी
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से जालसाजी का मामला सामने आया है। पुलिस ने लखनऊ के इकरा अस्पताल के संचालक कलाम और उसके दोस्त आजमगढ़ निवासी औबैदुल्लाह पर जालसाजी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़ितों को फर्जी वीजा दिया गया और जालसाजी की जानकारी के बाद रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जनता दर्शन में शिकायत किए जाने के बाद शाहपुर पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के गीता वाटिका घोषीपुरवा निवासी महताब आलम ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अपने दोस्त की जांच कराने लखनऊ स्थित इकरा मेडिकल सेंटर गया था। वहां पर दोस्त से सऊदी अरब जाने के बारे में चर्चा कर रहा था। इसी दौरान अपने को इकरा अस्पताल का संचालक बताते हुए कलाम नाम के व्यक्ति ने कहा कि आजमगढ़ के आलमपुर अम्बारी का रहने वाला ओबैदुल्लाह उनका जानने वाला है और वह लोगों को सऊदी अरब भेजता है। उसका मोबाइल नंबर भी दिया। बातचीत के बाद ओबैदुल्लाह ने फिर इकरा मेडिकल सेंटर भेजा, वहां कलाम ने मेरा मेडिकल करवाया। मेरे भाई तौसीर आलम का मेडिकल दूसरे सेंटर से करवाया गया।
इसके बाद ओबैदुल्लाह के कहने पर वीजा और अन्य कागजात के लिए कलाम को 30 हजार रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद दोबारा रुपये मांगने पर आफताब आलम और दोस्तों के खातों से एक लाख पंद्रह रुपये भेजा। कुछ दिन बाद मेरा पासपोर्ट आया, जो फर्जी था। इस बारे में ओबैदुल्लाह से बात करने पर उसने पहचानने से इनकार कर दिया। धमकी दिया कि अगर पुलिस से बात की, तो जान से मार दूंगा। आरोपित ने 1.45 लाख रुपये की ठगी कर ली।
प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।