Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur Newsfourlane road will be construct between kauaabag to bargadwa

कौआबाग चौकी से बरगदवा तक की सड़क होगी फोरलेन

Gorakhpur News - कौआबाग पुलिस चौकी से खजांची चौराहा होते हुए बरगदवा चौराहे तक की सड़क अब फोरलेन होगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इस्टीमेट बनाने में जुट गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने बिजली निगम, वन...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 1 July 2019 02:17 AM
share Share
Follow Us on

कौआबाग पुलिस चौकी से खजांची चौराहा होते हुए बरगदवा चौराहे तक की सड़क अब फोरलेन होगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इस्टीमेट बनाने में जुट गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने बिजली निगम, वन निगम और जलनिगम से उनके हिस्से के शिफ्टिंग कार्य को लेकर इस्टीमेट मांगा है। सप्ताह भर में इस्टीमेट तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शहर के विकास को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने मोहद्दीपुर से कौआबाग होते हुए बरगदवा तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर फिलहाल कौआबाग से खजांची होते हुए बरगदवा तक की सड़क को लेकर इस्टीमेट तैयार कर रहे हैं। खंड के सहायक अभियंता ने बिजली निगम से तारों के शिफ्टिंग के खर्च का इस्टीमेट मांगा है। इसके साथ ही वन निगम से पेड़ कटान और जलनिगम ने पाइप लाइन की शिफ्टिंग को लेकर आने वाले खर्च का प्रस्ताव देने को कहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि सप्ताह भर में इस्टीमेट तैयार कर भेज दिया जाएगा।

रेलवे से होगी वार्ता

मोहद्दीपुर में ओवरब्रिज से लेकर कौआबाग के बीच की सड़क रेलवे की कालोनियों के बीच से होकर गुजरती है। सड़क को छोड़कर अगल-बगल की सड़क रेलवे की है। ऐसे में बिना रेलवे की सहमति के प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सकता। रेलवे की अड़चन को देखते हुए कौआबाग से लेकर बरगदवा तक फोरलेन को लेकर इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।

18 मीटर तक हो सकती है चौड़ाई

कौआबाग से बरगदवा की सड़क टू-लेन है। वर्तमान में सात मीटर चौड़ी सड़क को फोरलेन में तब्दील करने के लिए करीब 18 मीटर चौड़ाई की जरूरत होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि फोरलेन को लेकर अधिग्रहण की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि सड़क से पर्याप्त दूरी छोड़कर भवन का मानचित्र स्वीकृत किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें