एमएमएमयूटी में चार जगहों पर खुलेंगे ओपेन जिम, 15 लाख आएगी लागत
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चार स्थानों पर ओपेन जिम खोले जाएंगे, जिसमें विश्वविद्यालय 15 लाख रुपये खर्च करेगा। दो जिम जल्द ही स्टेडियम और गर्ल्स हॉस्टल के बीच में...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चार जगहों पर ओपेन जिम खुलेंगे। इस पर विश्वविद्यालय करीब 15 लाख रुपये खर्च करेगा। विश्वविद्यालय के स्टेडियम और गर्ल्स हॉस्टल के बीच में एक-एक ओपेन जिम 7.73 लाख की लागत से तत्काल खुलेंगे। अन्य दो ओपेन जिम कुछ समय बाद खोले जाने की योजना है।
एमएमएमयूटी में लंबे समय से ओपेन जिम की मांग की जा रही थी। खुले में जिम होने से किसी भी समय छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकेंगे। छात्रों के लिए ओपेन जिम स्टेडियम में गेट के पास तो छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल के बीच में खुलेगा। दो ओपेन जिम तत्काल खोले जाने के लिए एसेसरीज आ गई है। उसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया चल रही है। बाद में एक ओपेन जिम शिक्षक आवासों की तरफ और एक जिम पब्लिक के लिए खोले जाएंगे।
सीएसए के चेयरमैन प्रो. बीके पांडेय ने बताया कि ओपेन जिम में पेंडुलम एपारटस, एयर वॉकर, सिट अप बोर्ड, डबल ट्विस्टर, पैर्लल बार्स, लेग प्रेस, हॉर्स राइडर, सोल्जर एक्सरसाइज व्हील, एयर स्ट्राइडर, क्रॉस ट्रेनर आदि उपकरण लगेंगे।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि चार ओपेन जिम खुलने हैँ। इनमें दो ओपेन जिम की एसेसरीज आ गई हैं। जल्द ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को एक्सरसाइज में सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।