गोरखपुर में एक साथ बने चार हॉट स्पॉट, हजारों की जान सांसत में
गुरुवार को जिले के चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने चारों गांवों को सील करते हुए उन्हें हॉट स्पाट घोषित कर दिया और मरीजों के संपर्कों की तलाश तेज कर...
गुरुवार को जिले के चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने चारों गांवों को सील करते हुए उन्हें हॉट स्पाट घोषित कर दिया और मरीजों के संपर्कों की तलाश तेज कर दी। इन गांवों को सैनेटाइज कराया गया और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। एक साथ चार मरीज मिलने और चारों के परिवार के साथ गांव में रहने के चलते हजारों लोगों की जान सांसत में आ गई है।
बेलीपार के कटया निवासी हीरा के शव के साथ उन्नाव से एम्बुलेंस से गोरखपुर आने वाले दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पता चला चला कि उनके साथ जिले के सात और लोग मुम्बई से आए थे। उन्नाव प्रशासन ने बना जांचे उन सातों लोगों को बस से गोरखपुर भेजा था। मंगलवार की रात प्रशासन ने इनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि बांसगांव के जिगिना, गोला के हरपुर के बाथ-बुजुर्ग, झंगहा के इटौवा, बेलघाट के केसरिया व शाहपुर और गगहा के जगदीशपुर भलुआन के सात कामगार नौ मई को अपने गांव पहुंचे थे और तब से अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
सील किए गए चारो गांव: सातों लोगों को बुधवार को ही 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कराते हुए इनके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए थे। गुरुवार को इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिला प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर रहा है। चारों गांवों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए उन्हें सील कर दिया गया है। गांवों को सैनेटाइज कराया गया है। एक-एक व्यक्ति का ब्योरा एकित्रत किया जा रहा है। यह जानकारी जुटाई जा रही है कि किन परिवारों के सदस्य बाहर रह रहे हैं और वहां उनकी तबीयत कैसी है। अब इन चारों गांवों के हजारों लोगों की चिंता बढ़ गई है। सभी लोग अंदर से डरे हुए हैं।
बीमारों के सेहत की हो रही है जांच : चारों गांवों में आशा और एएनएम घर-घर सर्वे कर रही हैं। अफसर डेरा डाले हुए हैं। बीमार लोगों के सेहत की जांच हो रही है। चारों युवकों से जुड़े करीब 20 लोगों को जांच के लिए 100 बेड टीबी अस्पताल लाया गया है। पंचायती राज विभाग की टीम गांव में सैनेटाइजेशन करा रही है।
दो दिन भारी पड़ रहे हैं प्रशासन पर
क्वारंटीन सेंटर की बजाय घर पहुंच गए थे चारों
कोरोना वायरस संक्रमित चारों युवक प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। चारों युवक क्वारंटीन सेंटर की बजाए 10 मई को घर पहुंच गए। 12 मई को प्रशासन को इसकी भनक लगी। यह दो दिन ही प्रशासन के लिए भारी पड़ गए हैं। चारों युवक दो दिन तक बेखौफ रहे। गांव में लोगों से मिले। उनसे मिलने रिश्तेदार भी आए। बाथ-बुजुर्ग निवासी युवक से तो मिलने के लिए बगल के गांव के भी कुछ लोग आए थे। प्रशासन अब एक-एक व्यक्ति की तलाश कर कर रहा है।
संपर्कियों को ढूढना बड़ी चुनौती
कोरोना पॉजिटिव मिले चारों लोगों के गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग को डर है कि चारों के परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमण के शिकार न हो जाएं। विभाग का कहना है कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार होगा या फिर घर में बच्चे होंगे तो संक्रमण फैलने की खतरा ज्यादा है। फिलहाल चारों के परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है। लेकिन अब मुसीबत इस बात की है कि उनके परिवार या फिर वे खुद किस-किस से मिले होंगे, इसे ढ़ूढना विभाग के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।
मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी, किसी को प्रवेश नहीं
पूरी तरह से सील किए गए गोला के बाथबुजुर्ग, झगहां के इटौवा, बांसगांव के जिगिना और बेलघाट के शाहपुर गांव में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इन चारों गांवों में सभी प्रवेश और निकास द्वार पर बैरीकेडिंग करा दी गई है। किसी को न तो गांव में अंदर जाने अनुमति होगी और न ही गांव से किसी को बाहर आने की। गांव के जो भी लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए थे सभी को आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं कांटेक्ट मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए दूसरे लोगों से सम्पर्क में आने की जानकारी जुटाई जा रही है। चेतावनी दी गई है कि अगर कोई इस गांव में प्रवेश करता है या फिर बाहर जाता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बोले डीएम
स्थानीय थाने से कांटेक्ट ट्रेसिंग मूवमेंट की गहन जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प कर रही है। जो लोग भी संक्रमितों के सम्पर्क आए हैं, उन सभी को आइसोलेट कराया जा रहा है। गांव में किसी को प्रवेश या बाहर आने की अनुमति नहीं होगी। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
के. विजयेन्द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।