108 कुण्डीय महायज्ञ में साधकों ने सहभागिता कर आहुतियां अर्पित की
Gorakhpur News - ---चार दिवसीय आत्मबोध महायज्ञ जारी ््

गोरखपुर, निज संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से रामपुर स्थित निजी स्कूल में 25 से 28 अप्रैल तक चरित्र निर्माण, राष्ट्र उत्थान और विश्व शांति के लिए चार दिवसीय आत्मबोध महायज्ञ आयोजित किया गया है।
दासानुदास आत्मबोधानंद के सान्निध्य में चल रहे इस आयोजन के तीसरे दिन रविवार को सुबह देव पूजन एवं 108 कुण्डीय महायज्ञ सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने सहभागिता कर आहुतियां अर्पित कीं। यज्ञ के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 2400 दीपों से दीप महायज्ञ आयोजित हुआ।
इस आयोजन का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय, प्रेम प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र, कैलास एवं अन्य परिव्राजकों ने किया। इस अवसर पर जेबी राय, प्रभा शंकर दुबे, गजेन्द्र त्रिपाठी सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।