Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFoundation stone for Dhuriapar Ethenol Plant in December

दिसंबर में धुरियापार एथनॉल प्लांट का होगा शिलान्यास: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धुरियापार चीनी मिल में सेकेंड जनरेशन एथनॉल प्लांट की स्थापना के लिए आईओसी 55 एकड़ जमीन प्रदान की जाएगी। 1200 करोड़ रुपये की इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने इंडियन...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरSat, 17 Nov 2018 09:09 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धुरियापार चीनी मिल में सेकेंड जनरेशन एथनॉल प्लांट की स्थापना के लिए आईओसी 55 एकड़ जमीन प्रदान की जाएगी। 1200 करोड़ रुपये की इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने इंडियन आयल कारपोरेशन के साथ एमओयू भी हो चुका है।

सीएम शनिवार को पिपराइच दौरे पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। असल में सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व एथनॉल की योजना को मूर्त रूप देना चाहती है ताकि सरकार इसे किसानों के हित में उठाए गए कदम के रूप में गिना सके। 9-10 दिसंबर को राष्ट्रपति का गोरखपुर आगमन होना है, मुख्यमंत्री इसी दौरे के दौरान धुरियापार एथनॉल प्लांट का शिलान्यास कराना चाहते हैं। हालांकि धुरियापार एथनॉल प्लांट को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है।

इस प्लांट में खेतों की पराली के अलावा फालतू पड़ी भूमि में उत्पादित बायोमास का उपयोग होने से किसानों की आय में भी इजाफा होगा। बायो एथनॉल का उत्पादन कर पेट्रोल-डीजल में मिक्स करने से विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी। इसके अलावा सेल्यूलोज युक्त कृषि अपशिष्टों का उपयोग कर खाद का निर्माण भी होगा। इससे पर्यावरण के संरक्षण में भी मदद मिलेगी। किसान गेहूं और धान के डंठल और जड़ों को जलाने के बजाए उन्हें प्लांट को बेच कर आमदनी हासिल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें