Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFormer minister sitting at the police station in Kushinagar know why

कुशीनगर में थाने में धरने पर बैठ गए पूर्व मंत्री, जानिए क्यों?

कुशीनगर के रामकोला थाने में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह बुधवार को अपने समर्थकों व सपाइयों के साथ धरने पर बैठ गए। इन लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन सपा के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान रामजी...

हिन्दुस्तान टीम कुशीनगर Wed, 2 May 2018 03:09 PM
share Share

कुशीनगर के रामकोला थाने में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह बुधवार को अपने समर्थकों व सपाइयों के साथ धरने पर बैठ गए। इन लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन सपा के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान रामजी गुप्ता को नाहक में परेशान कर रही है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने जिला बदर हुए रामजी गुप्ता को टेकुआटार से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही सपाई आक्रोशित हैं।
पूर्व प्रधान रामजी गुप्ता की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे से रामकोला थाने में ही पूर्व मंत्री की अगुवाई में धरने पर बैठ गये। पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के पति सपा नेता रामजी प्रसाद गुप्ता को जिला मजिस्ट्रेट ने बीते 7 अप्रैल को जिला बदर कर दिया था। उनके खिलाफ रामकोला थाने में 19 मुकदमें दर्ज हैं। जिला बदर होने के बाद मंगलवार की शाम रामजी गुप्ता अपने गांव टेकुआटार स्थित एक पान की दुकान पर ख़ड़े थे कि जिले की क्राइम ब्रांच और रामकोला पुलिस की टीम ने उनको पकड़ लिया। बुधवार की सुबह एक अन्य मुकदमें में उनको जेल भेज दिया।
धरनास्थल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि रामजी गुप्ता पर दर्ज मकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाय। सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को बंद किया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें