छापेमारी में साखू की छह बोटा लकड़ी लदी पिकअप के साथ एक गिरफ्तार
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में वन कर्मियों ने बनकटा गांव के पास से 6 बोटा साखू लदी पिकअप बरामद की और एक व्यक्ति महेश चौरसिया को गिरफ्तार किया। यह लकड़ी चोरी से काटी गई थी। आरोपी ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ मिलकर...
कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज रेंज के छितही चौकी के बनकटा गांव के पास से गुरुवार को वन कर्मियों ने 6 बोटा साखू लदी पिकअप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कैंपियरगंज रेंज परिसर में लाकर कार्यवाही की। वन विभाग को गुरुवार को सुबह 4 बजे कि मथुरानगर के टोला परशुराम में कुछ लोगों द्वारा जंगल से चोरी से काटकर लाई गई लकड़ी पिकअप पर लादी जा रही है। वन विभाग की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे वाली थी कि महेश चौरसिया पिकअप गाड़ी फरेंदा की ओर से धानी की ओर भागने लगा।
गाड़ी का वन कर्मियों ने पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से चालक बनकटा गांव के पास गाड़ी खड़ी कर गाड़ी से उतरकर भागने लगा। वन कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पिकअप पर छह बोटा साखू लकड़ी लदी थी। पकड़े गए महेश चौरसिया ने पूछताछ करने पर बताया कि भारीवैसी कंपार्ट नंबर चार घोड़सार से अरविन्द यादव अलहदिया महादेवा घोड़सार के साथ मिलकर काटकर लकड़ी लाई गई है। साखू लदे पिकअप व पकड़े गए व्यक्ति महेश को रेंज कार्यालय लाया गया। उसके बताए गये स्थान पर जाकर देखा गया तो एक पेड़ साखू का कटा था। मिलान किया गया तो पकड़ी गई लकड़ी उसी पेड़ की थी। जिस पर महेश चौरसिया परशुराम मथुरानगर फरेंदा व अरविन्द यादव अलहदिया महादेवा घोड़सार फरेंदा महराजगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी समर सिंह ने बताया कि वन रेंज के घोड़सार चौकी के जंगल से साखू का पेड़ काटकर पिकअप पर लादकर लाई जा रहा थी। छितही चौकी के बनकटा गांव के पास से पकड़ कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।