Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरForest Officials Clash with Wood Thieves in Campierganj - Police Intervene

वनविभाग की छापेमारी में मिली अवैध लकड़ी, कटर मशीन

कैंपियरगंज के सोनाटीकर गांव में वन कर्मियों पर लकड़ी चोरों ने हमला किया। वन विभाग ने मौके से चिरान की लकड़ी और कटर मशीन बरामद की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 26 Sep 2024 09:45 AM
share Share

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज के सोनाटीकर गांव में वन रेंज से पेड़ काटकर कटर मशीन से चिरान करने की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों से लकड़ी चोर भिड़ गए। कार्रवाई के दौरान हाथापाई की। वनकर्मियों की सूचना पर पुलिस और वनविभाग के अधिकारी पहुंचते। इसके पहले आरोपी भाग निकले।

वनविभाग की टीम ने मौके से एक गोला बोटा,साखू के चिरान की आठ पीस लकड़ी, चिरान लकड़ी लदी बोलेरो,कटर मशीन बरामद कर रेंज पहुंचा दिया। मोहनाग बीट प्रभारी दिनेश कुमार ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर देकर चार नामजद सहित आरोपियों के परिवार की महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कैंपियरगंज वन रेंज के मोहनाग बीट प्रभारी दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अलगटपुर के टोला सोनाटीकर में राजू अंगद, जितेंद्र व महेंद्र जंगल से पेड़ काटकर अपने घर लाकर उसका चिरान कर रहे हैं। वन रक्षक विवेक कुमार मौर्य के साथ वह पहुंचे तो लकड़ी चीरने वाली कटर मशीन की आवाज सुनाई दी। तभी महेंद्र और जितेंद्र आ गए।

उसी दौरान राजू और अंगद के परिवार की महिलाएं गाली देने लगीं। तहरीर के आधार पर आरोपियों खिलाफ वन अधिनियम, लकड़ी चोरी, सरकारी काम में बांधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस जांच रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें