गोरखपुर जंक्शन से पांच जोड़ी ट्रेनें और चलीं, जंक्शन पर बढ़ी चहल-पहल
धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब गोरखपुर जंक्शन पर चहल-पहल शुरू हो गई है। लम्बे समय खाली चल रहे प्लेटफार्मों पर शनिवार को एक बार फिर यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। यात्रियों की बढ़ती संख्या...
धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब गोरखपुर जंक्शन पर चहल-पहल शुरू हो गई है। लम्बे समय खाली चल रहे प्लेटफार्मों पर शनिवार को एक बार फिर यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। यात्रियों की बढ़ती संख्या जहां कुलियों में खुशी की लहर है वहीं खानपान स्टॉल के संचालक भी काफी खुश नजर आए। यात्रियों की संख्या बढ़ने से कुलियों की कमाई में भी इजाफा हुआ।
शनिवार से दिल्ली के लिए हमसफर, चौरीचौरा, कृषक, यशवंतपुर और अवध-असम के चल जाने से प्लेटफार्म नम्बर एक और दो यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। सभी ट्रेनें पैक होकर रवाना हुईं। पांच अन्य ट्रेनों के चल जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है। दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचे सुबोध कुमार ने बताया कि कोरोना का डर तो है लेकिन काम भी चलना चाहिए।
छुट्टी लेकर गोरखपुर आया था। वापस जाना था तो दिल्ली की किसी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही थी। हमसफर शुरू हुई तो उसमें कन्फर्म बर्थ मिल गई। वहीं राप्तीनगर के शिवांग ने बताया कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। इसके पहले एक भी ट्रेन न चलने से घर आने-जाने में काफी असुविधा हो रही थी। बस से आने में काफी दिक्क्त हो रही थी लेकिन चौरीचौरा के चल जाने से दिक्कत दूर हो गई।
इन ट्रेनों का शुरू हुआ संचलन
- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल गाड़ी
- 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी
- 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार)
- 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार)
- 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (शनिवार, सोमवार)
- 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (सोमवार, गुरूवार)
- 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक स्पेशल गाड़ी
- 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल गाड़ी
- 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल गाड़ी
- 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल गाड़ी
प्लेटफार्म भी हुए निर्धारित
गुरुवार से चलने वाली पांच ट्रेनों के लिए प्लेटफार्मों का निर्धारण कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक से लखनऊ की तरफ जाने वाली वैशाली, सप्तक्रांति, सत्याग्रह, कृषक और बांद्रा एक्सप्रेस चलाई जा रही है। दो नंबर से चौरीचौरा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस रवाना हुई। प्लेटफार्म नंबर तीन से हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस बनकर रवाना हुई। प्लेटफार्म नंबर चार से गोरखपुर-अहमदाबाद और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने गन्तव्य की ओर गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।