दलित किशोरी से गैंग रेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार

गगहा क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ गैंग रेप के आरोपी मुर्गी फार्म मालिक सहित पांच आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की रात किशोरी को अगवाकर गैंगरेप की घटना सामने आई थी।...

हिन्दुस्तान संवाद  गगहा Thu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share

गगहा क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ गैंग रेप के आरोपी मुर्गी फार्म मालिक सहित पांच आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की रात किशोरी को अगवाकर गैंगरेप की घटना सामने आई थी। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।  
गोला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती गगहा क्षेत्र में अपनी मौसी के घर गई थी। गुरुवार की देर शाम वह अपनी मौसेरी बहन के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गई थी। गांव के बाहर स्थित मुर्गी फार्म पर मौजूद मुर्गी फार्म संचालक समेत पांच की संख्या में लोगों ने उसे अगवा कर लिया और बागीचे में ले जाकर गैंगरेप किया। 
शुक्रवार की सुबह दलित युवती की तहरीर सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ खजनी अर्चना मिश्र और गगहा थाने की पुलिस जांच करने गांव पहुंच गई। मौका-ए वारदात पर जांच करने के बाद महिला सीओ ने उससे अलग से पूछताछ की। हालांकि पुलिस की पूछताछ के बाद किशोरी ने अपनी तहरीर वापस ले ली और मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया। इसके पीछे उसने बदनामी को वजह बताया। हालांकि एसएसपी के निर्देश के बाद शुक्रवार की रात में पुलिस ने मुर्गी फार्म संचालक रोहित शाही व वहां काम करने वाले  चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।   

घटना के बाद भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा 
गुरुवार की रात गैंग रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर से काफी दूर निकल चुके थे लेकिन पुलिस ने सर्विलांस के जरिये उन्हें न सिर्फ ट्रेस किया बल्कि जीआरपी पुलिस से तालमेल के बाद उन्हें दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्हें गगहा थाने पर ले आया गया जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई।

किशोरी का मेडिकल और बयान कराएगी पुलिस 
तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज करने से इनकार करने वाली किशोरी का न सिर्फ पुलिस मेडिकल कराएगी बल्कि उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराएगी। ऐसा पुलिस इस नाते करेगी ताकि वह दोबारा न मुकरे। माना जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह तहरीर देने की जानकारी सामने आने के बाद आरोपियों के दबाव में किशोरी और उसके परिवार के लोग आ गए थे, ऊपर से पुलिस की पूछताछ ने उसे परेशान कर दिया था जिससे उसने तहरीर वापस ले ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें