Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFive accused arrested for bike and mobile theft

बाइक और मोबाइल चोरी में पांच आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur News - गगहा पुलिस ने मंगलवार की सुबह भोर में करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना पर वाहन लिफ्टर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की दो बाइक 7 मोबाइल और 315 बोर का दो तमंचा तथा तीन कारतूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 Oct 2020 03:21 AM
share Share
Follow Us on

गगहा पुलिस ने मंगलवार की सुबह भोर में करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना पर वाहन लिफ्टर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की दो बाइक 7 मोबाइल और 315 बोर का दो तमंचा तथा तीन कारतूस बरामद हुआ।

गगहा पुलिस को मंगलवार की सुबह 3 बजे सूचना दी कि दो बाइक पर पांच युवक अवैध असलहे के साथ देवरिया के एकौना की तरफ से रकहट चौराहे की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह, एसआई प्रवेश सिंह, प्रधान यादव, अख्तर आलम, अजय राज और कांस्टेबल सन्तोष चौरसिया, दीपू कुंवर, विनीत यादव, विजय यादव, नन्दलाल यादव ने रकहट एकौना पक्के पुल तिराहे पर घेरेबंदी कर दो बाइक सवार युवकों को आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम अश्वनी पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राउतपार गगहा, कुलदीप निषाद पुत्र कौशल निवासी कोठा गगहा, राजन सिंह उर्फ अखिलेश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी बड़गो गगहा, रोहित मौर्य पुत्र भुल्लन निवासी बरवल ईश्वरी प्रसाद गगहा व विरेन्द्र दुषाद पुत्र शोभनाथ निवासी सखरुआ गगहा बताया।

इनके पास से जमा तलाशी के दौरान सात मोबाइल दो तमंचा 315 बोर दो कारतूस 315 बोर एक कारतूस 12 बोर के साथ ही यूपी 52 सीआर 5685 अपाची व यूपी 78 बीएच 2042 बजाज डिस्कवर बाइक बरामद हुई। बाइक चोरी की बताई जा रही है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें