Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFirst time Spinal card operation done in Basti Medical College

एक्सक्लूसिव: बस्ती मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ ‘स्पाइनल कार्ड’ का आपरेशन

बस्ती मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्पाइनल कार्ड (रीढ़ की हड्डी) का सफल ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ। चार डॉक्टरों की टीम ने आर्थोपेडिक विभाग में करीब सवा दो घंटे में सफल ऑपरेशन किया। कॉलेज के चिकित्सकों का...

हिन्‍दुस्‍तान टीम बस्‍तीSat, 22 June 2019 06:01 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्पाइनल कार्ड (रीढ़ की हड्डी) का सफल ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ। चार डॉक्टरों की टीम ने आर्थोपेडिक विभाग में करीब सवा दो घंटे में सफल ऑपरेशन किया। कॉलेज के चिकित्सकों का दावा है कि बेहद किफायती खर्च में यह ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद प्रधानाचार्य डा. नवनीत कुमार व वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल यादव ने मरीज का हालचाल लेने के साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया कि अब कोई दिक्कत नहीं होगी।

संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के तिनहरी निवासी दिनेश चौधरी (42) को रीढ़ की हड्डी में शिकायत के बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना था कि लगभग दस दिन पहले वह घर की छत से गिर गए थे। रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी थी। जिससे उनके पैर में सूजन थी और वह काम नहीं कर रहा था। आर्थो सर्जन डा. रहमत अली ने जांच की तो पता चला कि रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है। इस कारण से नसे दब रही थी। उनका कहना था कि अगर यही हालत बना रहता तो पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो जाता। 

उन्होंने परिजनों को बताया गया कि तत्काल ऑपरेशन किया जाना जरूरी है। शुक्रवार को डॉ. रहमत अली के नेतृत्व में सीनियर रेजीडेंट डॉ. रंजीत पटेल, जूनियर रेजीडेंट डॉ. अंकित और एनेस्थेटिक डॉ. आरकेपी सिंह की टीम ने सुबह साढ़े दस बजे ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर सवा बारह बजे ऑपरेशन समाप्त हुआ। मरीज के घर वालों का कहना था कि इसी ऑपरेशन का बाहर प्राइवेट अस्पतालों में एक से डेढ़ लाख रुपए मांगा जा रहा था। यहां पर लगभग 30 हजार रुपए का खर्च आया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें