भिवंडी से यात्रियों को लेकर रात डेढ़ बजे पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल
लॉकडाउन थ्री की सख्ती के बीच पहली श्रमिक स्पेशल मजदूरों को लेकर रविवार रात डेढ़ बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन, रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रही। सभी यात्रियों...
लॉकडाउन थ्री की सख्ती के बीच पहली श्रमिक स्पेशल मजदूरों को लेकर रविवार रात डेढ़ बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन, रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रही। सभी यात्रियों को जंक्शन पर नाश्ता कराया गया और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बसों में बैठाकर अलग-अलग जगहों पर बने क्वारंटीन सेंटरों की ओर रवाना कर दिया गया। गोरखपुर जंक्शन पर 38 दिन बाद कोई यात्री ट्रेन पहुंची है।
जंक्शन पर श्रमिकों के लिए बनाए गए हैं 12 काउंटर
महाराष्ट्र के वसई और भिवंडी से रवाना हुई दोनों श्रमिक स्पेशल में गोरखपुर-बस्ती के 2400 श्रमिक हैं। गोरखपुर जंक्शन पर इनके आगमन से लेकर इनके गन्तव्य तक जाने के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं। जबकि एक सामान्य काउंटर बनाए गए हैं। जो श्रमिक जिस जिले का होगा, उस काउंटर पर उसकी जांच होगी।
ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए एक बोगी में महज 54 लोगों को ही प्रवेश दिया गया था। रास्ते में किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए आरपीएफ स्टाफ के साथ ही टीटीई भी तैनात किए गए थे।
श्रमिकों के लिए तैयार थीं रोडवेज बसें
ट्रेन से आ रहे मजदूरों को घर तक छोड़ने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली थी। इसके लिए 80 रोडवेज बसें तैयार की गई हैं थी ड्राइवरों और परिचालकों की सुविधा को लेकर रोडवेज के चालकों एवं परिचालकों वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें ड्यूटी पर बुलाने में कोई दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।