पहले दिन 12, आज 8 ब्लाकों में आरक्षण पर सुनवाई
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर के 12 ब्लाकों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
गोरखपुर के 12 ब्लाकों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर आरक्षण से जुड़ी सभी आपत्तियों का बुधवार को निस्तारण हो गया। गुरुवार को शेष बचे 8 ब्लाकों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पर आरक्षण से जुड़ी सभी आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई सुनवाई में शामिल ब्लाकों के प्रधान पद के आरक्षण में फिलहाल किसी तरह के बदलवा की उम्मीद नहीं है। हालांकि भटहट ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक या दो पद पर आरक्षण में बदलाव की संभावना व्यक्त की गई है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस बावत घोषणा 14 मार्च को अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ करेंगे।
बुधवार की सुबह 10.30 बजे डीएम के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता वाली कमेटी ने विकास भवन सभागार में आपत्तियों का निस्तारण शुरू किया। आपत्तिकर्ताओं की मौजूदगी में वीडियो कैमरे की निगरानी में आपत्तियों का निपटारा किया गया। निस्तारण की प्रक्रिया शाम करीब 7.30 बजे तक चलती रही। बुधवार को खोराबार, सरदारनगर, चरगांवा, भटहट, जंगल कौड़िया, कैंम्पियरगंज, बांसगांव, ब्रह्मपुर, उरुवां, बेलघाट, कौड़ीराम और भरोहिया ब्लाक की आपत्तियां सुनी गई। प्रधान, ग्राम पंचायत और बीडीसी सदस्यों के आरक्षण से जुड़ी आपत्तियों निस्तारण किया गया। शेष बचे आठ ब्लाकों में इन तीनों पदों के आरक्षण को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियों का गुरुवार को निस्तारण होगा। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य पदों के आरक्षण से जुड़ी आपत्तियों निस्तारण 12 मार्च को किया जाएगा।
कोर्ट जाने की तैयारी में हैं कुछ लोग
बांसगांव, कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया और ब्रह्मपुर ब्लाकों के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के कुछ दावेदार आपत्तियों निस्तारण से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने अदालत की शरण लेने का दावा किया। हालांकि निस्तारण से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है। निस्तारण की वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित रख रहे हैं। सभी को संतुष्ट कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य पद दो मार्च को प्रकाशित सूची पर 4 से 8 मार्च तक आरक्षण मांगी गई। कुल 830 आपत्तियां मिली हैं।
पहले दिन 12 ब्लाकों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से जुड़ी आपत्तियों का निस्तारण किया गया। शेष 8 का निस्तारण गुरुवार को होगा। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य से जुड़ी आपत्तियों का 12 मार्च को निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के दौरान कोई बदलाव हुआ है या नहीं इसकी जानकारी 14 मार्च को आरक्षण सूची प्रकाशित करने के दौरान ही सार्वजनिक होगी।
- हिमांशु शेखर ठाकुर, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।