हादसा टला: गनीमत थी कि तेल खाली कर लौटा था यह टैंकर

देवरिया के बैतालपुर डिपो के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। अचानक एक तेल टैंकर के केबिन में आग लग गई। इससे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। संयोग अच्‍छा था कि टैंकर तेल खाली करके लौटा था। हालांकि आग...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरWed, 7 June 2017 06:55 PM
share Share

देवरिया के बैतालपुर डिपो के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। अचानक एक तेल टैंकर के केबिन में आग लग गई। इससे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। संयोग अच्‍छा था कि टैंकर तेल खाली करके लौटा था। हालांकि आग बुझाते-बुझाते टैंकर का ड्राइवर थोड़ा झुलस भी गया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डीपो से प्रत्येक दिन सैकड़ो टैंकर तेल भकर जाते हैं। गोरखपुर जनपद के सुभाष नगर निवासी ट्रक चालक राममिलन खुखुन्दू से तेल खाली कर डिपो में टैंकर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद ही ट्रक के केबिन में आग लग गई। यह देख आग बुझाने को चालक राममिलन प्रयास करने में काफी झुलस गया। संयोग ठीक था टैंकर में तेल नहीं था। तेल होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आग पर आस पास के लोगों ने काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें