Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरfight between two parties in Gorakhpur due to electric wire PAC deployed in the village

बिजली का तार खंभे पर दौड़ाने को लेकर मारपीट, फोर्स तैनात 

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भदारखास में पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय में शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद गांव में तनाव देखते हुए एक प्लाटून पीएससी के साथ ही 5 थानों की पुलिस फोर्स...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Fri, 25 Sep 2020 08:47 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भदारखास में पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय में शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद गांव में तनाव देखते हुए एक प्लाटून पीएससी के साथ ही 5 थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। उधर, पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भदारखास निवासी संजय प्रताप चन्द व उक्त गांव के ही साबिर अली उर्फ बड्डन के साथ 10 मई को बिजली का तार एक पोल से दूसरे पोल तक ले जाने को लेकर विवाद हो गया था। तब मामला किसी तरह से शांत हो गया था। लेकिन उसी रंजिश को लेकर साबिर अली उर्फ बड्डन पुत्र रोशन जमीर,अख्तर खान पुत्र काशिम खान,अशरफ खान पुत्र अख्तर खान, अतहर खान पुत्र अख्तर खान,जमशेद पुत्र मुमताज व  संजय प्रताप पुत्र नरेंद्र प्रताप चन्द, रणविजय प्रताप चन्द पुत्र हीराचन्द, कुंदन सैनी पुत्र रामलौट सैनी,राजन दुबे पुत्र प्रदीप दुबे,विजय प्रताप चन्द पुत्र नरेंद्र प्रताप चन्द के साथ मारपीट हो गई। 

संजय प्रताप चन्द ने सिकरीगंज पुलिस को तहरीर दी कि साबिर अली ने अपने साथियों के साथ हम लोगों को जान से मारने की कोशिश में चाकू, लाठी, डंडे से लैस होकर हमला कर दिया। जिसके बाद हम लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। तब साबिर अली अपने साथियों के साथ फरार हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। इस झगड़े के बाद कोई बड़ी घटना न घटित हो इसके लिए एक प्लाटून पीएससी सहित सिकरीगंज, उरुवा बाजार, हरपुर बुदहट, खजनी और बांसगांव थाने की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। 

थानाध्यक्ष सिकरीगंज उपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संजय प्रताप चन्द की तहरीर पर साबिर अली व उनके साथियों के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 506, के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक दूसरे पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें