गोरखपुर में आग का गोला बनी चलती कार, चालक ने भागकर बचाई जान

यूपी के गोरखपुर में मंगलवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार के अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। चलती कार में आग लगी देखकर सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए। कार...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान ब्यूरो, गोरखपुरTue, 23 Feb 2021 11:13 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर में मंगलवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार के अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। चलती कार में आग लगी देखकर सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए। कार में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। जब तक आग को बुझाया गया कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई चुकी थी। गोरखपुर के एफसीआई कॉलोनी निवासी कार चालक नीतेश पांडेय पुत्र केडी पांडेय के मुताबिक वह कुसम्ही बाजार से मोतीराम अड्डा की तरफ जा रहे थे।

उनके मुताबिक मंगलवार की रात नौ बजे के करीब ग्रामसभा कुसम्ही कोठी के पास जैसे ही पहुंचे उनकी आई-20 कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कार में धू-धू कर जलने लगी। कार को जलता देख उन्हें किसी तरह जान बचाई। धू-धूकर जल रही कार को देखकर सड़क के आसपास वाहनों की कतार लग गई। आनन-फानन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया। घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस संबंध में हल्का दरोगा बदरुद्दीन खां ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे दोनों सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें