Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFazilnagar wins Martyr Amiya Tripathi title of cricket competition

फाजिलनगर ने जीता शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

कुशीनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के खेल मैदान में हुई 14वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शनिवार को मेजबान आजाद क्रिकेटर्स फाजिलनगर व मलिक...

हिन्दुस्तान टीम  कुशीनगर Thu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share

कुशीनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के खेल मैदान में हुई 14वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शनिवार को मेजबान आजाद क्रिकेटर्स फाजिलनगर व मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा की टीमों के बीच खेला गया। फाजिलनगर की टीम ने मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा की टीम को 89 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में मेजबान की जीत का रिकार्ड भी बन गया। मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले फाजिलनगर के खिलाड़ी विपिन चंद्रा को मैन ऑफ द मैच तथा पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर उनको ही मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
इस फाइनल मैच में फाजिलनगर के कप्तान जमशेद आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 32.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें रवि सिंह ने 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकौ, चार छक्कों की मदद से 41 रन, अमर चौधरी ने 22 गेंदों में चार चौकौ व तीन छक्कों की मदद से 38 रन, राहुल यादव ने 19 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 29 रन, पर्थ मिश्रा ने दो चौकौ व तीन छक्कों की मदद से 29 रन, प्रशांत श्रीवास्तव ने 26 तथा अयान चौधरी ने 21 रन बनाए।  हरियाणा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकुश नागर व जितेश ने दो-दो, जबकि नेहुल सिंह, रवि, शरद कुमार, राहुल सिंह व नावेद ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की पूरी टीम 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर सभी विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान अजय दहिया ने 20 गेंदों पर चार चौकौ व दो छक्कों की मदद से 33 रन, राहुल सिंह ने 29 रन, परविन्द्र सिंह ने छह गेंदों का सामना कर पांच चौकौ की मदद से 20 रन, जितेश ने 20 व मेहुल सिंह ने 16 रन बनाये। हरियाणा के दो खिलाड़ी बिना खाता खोले तो दो खिलाड़ी एक-एक रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गये। फाजिलनगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान जमशेद आलम ने छह ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट, अटल विहारी राय ने पांच ओवर 49 रन तीन विकेट, विपिन चन्द्रा ने चार ओवर दो मेडन दस रन दो विकेट तथा अयान चौधरी ने एक विकेट लिये। विजेता टीम को एयर कामाडोर वीरचक्र प्राप्त अनिल कुमार सिन्हा ने एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी प्रदान किया। उप विजेता टीम को साठ हजार का नगद पुरस्कार व उप विजेता ट्राफी जूनियर चयन कमेटी यूपीसीए के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व हाकी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से दिया। फाजिलनगर के खिलाड़ी विपिन चंद्रा को मैन ऑफ द मैच का पांच हजार का पुरस्कार व ट्राफी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूबी मिश्र ने प्रदान किया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार फाजिलनगर के अटल बिहारी राय व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रियांशु श्रीवास्तव को सात हजार पांच सौ व ट्रॉफी पीके श्रीवास्तव व राजू जायसवाल ने प्रदान किया। फाजिलनगर के खिलाड़ी विपिन चंद्रा को मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार हीरो की बाइक एचीवर हीरो मोटर्स पडरौना के अजय गुप्ता व कंचन गुप्ता के हाथों दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें