Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFazilnagar block pramukh lost his chair in No Confidence in Kushinagar

फाजिलनगर ब्लाक प्रमुख की अविश्वास में छिनी कुर्सी

कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लाक प्रमुख रैबुन नेशा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय की मौजूदगी में मतदान हुआ। इस दौरान ब्लाक परिसर सुरक्षा...

हिन्दुस्तान टीम कुशीनगरWed, 12 Dec 2018 07:22 PM
share Share

कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लाक प्रमुख रैबुन नेशा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय की मौजूदगी में मतदान हुआ। इस दौरान ब्लाक परिसर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।  

सपा समर्थित प्रमुख रैबुन नेशा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दुसरी बार पिछले 17 नवम्बर को हियुवा के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश यादव चमन के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकी जायसवाल समेत 76 सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र डीएम को सौंप कर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी।

डीएम के निर्देश पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया श्री पांडेय के मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुए मतदान में 73 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें एक मत अवैध हुआ और 72 सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में मतदान किया। फाजिलनगर में कुल 111 क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद है। इसमें एक सीट रिक्त है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें