Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFather Attacked While Bringing Daughter s Ritual Injured in Campierganj

चौथ लेकर आए पिता पर पंच से हमला

Gorakhpur News - कैंपियरगंज के धनहवा भरवलिया गांव में एक पिता पर उसकी बेटी की चौथ लेकर आने के दौरान दो लोगों ने हमला किया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हमले में पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 7 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
चौथ लेकर आए पिता पर पंच से हमला

कैंपियरगंज। क्षेत्र के धनहवा भरवलिया गांव में बेटी की चौथ लेकर आये पिता पर गांव के दो लोगों ने हमला बोलकर पंच से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बगहवा गांव निवासी राममिलन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कैंपियरगंज के धनहवा भरवलिया गांव में बेटी का चौथ लेकर आया था। गांव के विजय व संदीप रंजिश में गाड़ी से उतरे ही गाली देते हुए पंच से मारकर लहूलुहान कर दिए, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसी दौरान गले से चेन भी गिर गया।

ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें