बाइक की टक्कर से चालक की मौत
Gorakhpur News - पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र जंगल धूसड़ टोला धोधड़ा निवासी बाइक चालक धर्मेंद्र निषाद उम्र 26 वर्ष पुत्र स्व. स्वामीनाथ की रविवार की रात

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच क्षेत्र जंगल धूसड़ टोला धोधड़ा निवासी बाइक चालक धर्मेंद्र निषाद (26) की रविवार की रात में मौत हो गई। घर के निकट मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक चालक धर्मेंद्र गिरकर घायल हो गया था।
ग्रामीणों के सहयोग से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टर ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां सोहरती देवी ने पिपराइच पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए अज्ञात चालक मेरे पुत्र की बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।