उधार पैसा मांगने पर दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल
Gorakhpur News - गीडा सेक्टर 22 में एक फास्ट फूड दुकानदार को उधार पैसे मांगने पर मनबढ़ों ने चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुकानदार महेन्द्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। उसे सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।...

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा सेक्टर 22 में एक फास्ट फूड दुकानदार को उधार पैसा मांगना भारी पड़ गया। शनिवार देर शाम उधार पैसा मागनें पर मनबढ़ों ने दुकानदार के पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने में दो जगह और हाथ में चाकू लगने से दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसे अस्पताल ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मनबढ़ों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के भर्रापुर निवासी महेन्द्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 22 में फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। शनिवार को दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और चाउमीन मांगी। उसने 400 रुपये बकाया देने को कहा तो दोनों गाली देने लगे। जब इसका विरोध किया तो दोनों पकड़कर पीटने लगे। तभी एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने और बांह में चाकू लगने से वह गिर गया और मनबढ़ फरार हो गये। पुलिस ने दुकानदार के तहरीर पर मुकेश व अजीत यादव पता अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।