Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFarmers will be able to register themselves on PM-Kisan Portal

पीएम-किसान पोर्टल पर किसान स्वयं कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान अब 6 हजार रुपए सालाना की आर्थिक सहायता राशि के लिए खुद पंजीकरण कर सकेंगे। यह पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर किया जाएगा। यह सुविधा इसी सप्ताह शुरू...

Ajay Singh मुख्य संवाददाता, गोरखपुर Sun, 22 Sep 2019 03:29 PM
share Share

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान अब 6 हजार रुपए सालाना की आर्थिक सहायता राशि के लिए खुद पंजीकरण कर सकेंगे। यह पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर किया जाएगा। यह सुविधा इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। किसान इस पर आधार ऑथेंटिकेशन के साथ अपने भुगतान के स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सालाना 6 हजार रुपए लेने के लिए किसानों को इसी सप्ताह मिलेगी सुविधा
भुगतान की जानकारी भी पता कर सकेंगे,पोर्टल के जरिए आधार सत्यापन होगा

संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को यह सुविधा तीन चरणों में प्रदान की जाएगी। पहले चरण में किसानों को खुद पंजीकरण की सुविधा देना है। दूसरे चरण में किसान पोर्टल पर स्वयं आधार ऑथेंटिकेशन कर सकेंगे। किसान यदि आवेदन में कोई ऋटि है तो स्वयं सुधार भी कर सकेंगे। तीसरे चरण में किसानों को भुगतान का स्टेट्स चेक करने की सुविधा मिलेगी। 
इसी माह के प्रथम सप्ताह में किसानों को भुगतान का स्टेट्स चेक करने की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई थी। संयुक्त निदेशक डॉ ओमबीर सिंह कहते हैं कि देश भर से इतने ज्यादा किसान चेक करने लगे कि सर्वर ही प्रभावित होने लगा। लिहाजा यह सुविधा वापस ले ली गई। अब सिस्टम को अपडेट कर इसे पुन: शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। सनद रहे कि केंद्र सरकार ने फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत किसानों को एक साल में2000-2000 रुपए की तीन समान किस्तों में 6 हजार रुपये की मदद मिलती है। शुरुआत में सरकार ने 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले लघु और सीमांत किसान योजना के दायरे में थे। बाद में इस योजना में सभी जोत वाले किसानों को शामिल कर लिया गया। 
20.60 लाख लाभार्थी गोरखपुर और बस्ती मण्डल 
पीएम किसान योजना के अंतर्गत गोरखपुर और बस्ती मण्डल में कुल मिल कर 2059823 किसानों को 2000-2000 रुपये की किस्ते मिल चुकी हैं। इस योजना में बस्ती जिले में 260488, देवरिया में 337590, गोरखपुर में 338875, कुशीनगर में 381559, महराजगंज में 329136, संतकबीरनगर में 171616, सिद्धार्थनगर में 240559 किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें